12 देशों के साथ हुए अमेरिका के ट्रांस पैसिफिक समझौते के विरोध में हिलेरी

वॉशिंगटन। अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री और 2016 के राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेट कैंडिडेट हिलेरी क्लिंटन अमेरिका के 12 देशों के साथ हुए ट्रांस पैसिफिक समझौते (टीपीपी) के खिलाफ हो गई हैं। एक इंटरव्यू में क्लिंटन ने कहा, “आज के समय मैं इसके पक्ष में नहीं हूं। मैंने सबसे पहले ही कहा था कि अमेरिका में अच्छी नौकरी पैदा करने, सैलरी बढ़ाने और हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए यह व्यापार समझौता है। मुझे विश्वास है कि इसे अब भी पूरा किया जा सकता है।”   उन्होंने कहा, “मैंने टीपीपी पर काम नहीं किया है। मैंने सिर्फ मल्टीनेशनल ट्रेड एग्रीमेंट की वकालत की थी लेकिन यह जिम्मेदारी अमेरिकी ट्रेड रिप्रेसेनटेटिव की थी।” बता दें कि कई दशकों बाद सोमवार को वैश्विक व्यापार के क्षेत्र में मुक्त व्यापार को लेकर अमेरिका का 12 देशों के साथ एक बड़ा समझौता हुआ है। इसके विपक्षियों का मानना है कि इस समझौते से अमेरिका के रोजगार इसमें शामिल विकासशील देशों में चली जाएंगी।

bhaskar