100 करोड़ से इन्फ्रास्ट्रक्चर सुधारेगा आईआईटी कानपुर
|इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (आईआईटी) कानपुर बड़े बदलावों की ओर बढ़ रहा है। इंस्टिट्यूट हायर एजुकेशन फाइनैंस पॉलिसी के तहत 100 करोड़ रुपये का लोन लेगा। डायरेक्टर इंद्रनील मन्ना के अनुसार, यह रकम 10 साल में चुकानी होगी। इस पर लगने वाले ब्याज का खर्च मानव संसाधन विकास मंत्रालय उठाएगा। इस रकम से एअरोस्पेस डिपार्टमेंट के लिए 6 मंजिला बिल्डिंग और कोर इंजिनियरिंग लैब आदि बनाई जाएगी।
दो दिन तक चली बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की मीटिंग के बाद मीडिया से फैसलों को साझा करते हुए मन्ना ने कहा कि एअरोस्पेस डिपार्टमेंट की बिल्डिंग में मकैनिकल और सिविल इंजिनियरिंग को भी कुछ हिस्सा दिया जाएगा। साथ ही रिसर्च पार्क के काम में भी यह फंड इस्तेमाल होगा। भविष्य के लिहाज से आईआईटी में रिसर्च बढ़ाने के लिए यह बेहतरीन है। आधारभूत ढांचे को दुरुस्त करने के लिए यह बड़ी रकम काफी मदद होगी। उन्होंने बताया कि बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने कर्मचारियों की प्रमोशन पॉलिसी में भी बदलाव किए हैं। सेवा नियमावली में भी अगले कुछ दिनों में परिवर्तन किया जाएगा। हालांकि ये परिवर्तन काफी छोटे होंगे।
कंपनी बनाएंगे
स्टार्टअप कंपनियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आईआईटी भी एक कंपनी बनाएगा। यह कंपनी स्टार्टअप्स को बढ़ावा देगी। पूंजी के लिए देश-विदेश में बसे पूर्व छात्रों से संपर्क किया गया है। उन्होंने इसमें काफी दिलचस्पी दिखाई है। नामचीन और अपनी फील्ड के विशेषज्ञ पूर्व छात्रों को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल किया जाएगा। ऐसी ही एक कंपनी आईआईटी मुंबई में पिछले पांच साल से चल रही है। काफी सफल यह कंपनी प्रॉफिट कमा रही है। कैंपस में ही चल रहे इनोवेशन ऐंड इनक्यूबेशन सेंटर में कई स्टार्टअप कंपनियों को मदद दी जा रही है। इस दौरान बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के चेयरमैन आरपी भार्गव भी मौजूद थे।
कार्यकाल नहीं बढ़ाएंगे
मन्ना के अनुसार, अक्टूबर-2017 में बतौर डायरेक्टर उनका 5 साल का कार्यकाल पूरा हो जाएंगे। इसके बाद वह अपनी सेवाएं देने के इच्छुक नहीं है। इसी जानकारी मानव संसाधन विकास मंत्रालय को दे दी गई है। गौरतलब है कि कभी रैंकिंग में पिछड़े आईआईटी कानपुर को रिसर्च और प्लेसमेंट में आगे ले जाने का क्रेडिट मन्ना को ही दिया जाता है। पिछले साल इंस्टिट्यूट में हुए छात्र आंदोलन ने इसकी छवि को भी बट्टा लगाया था। आंदोलन से निपटने का श्रेय में भी मन्ना के खाते में है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
UP News, उत्तर प्रदेश न्यूज़, Latest UP News in Hindi, यूपी समाचार