10 PHOTOS: जो बताएंगी बीते हफ्ते में क्या रहा दुनियाभर का हाल

इंटरनेशनल डेस्क। फरवरी के पहले हफ्ते की शुरुआत कोबानी में आईएसआईएस के हार के साथ हुई। सीरिया के कोबानी शहर पर कुर्दों के कब्जे के बाद आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने पहली बार अपनी हार मानी और इसके लिए अमेरिकी हवाई हमले को जिम्मेदार बताया। हालांकि, इनकी क्रूरता कम नहीं हुई और आतंकियों ने जॉर्डन के पायलट को जिंदा जलाने का वीडियो जारी किया। वहीं, नाइजीरिया में बोको हरम के आतंकियों के हमले भी जारी रहे। यूक्रेन में सितंबर में हुआ युद्ध विराम समझौता टूट गया और हिंसा का दौर जारी रहा।   नए साल में भी विमान हादसों के सिलसिला जारी रहा। ताइवान में ट्रांस एशिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 30 से ज्यादा लोग मारे गए। वहीं, अमेरिका में लगातार दूसरी बार आए बर्फीले तूफान ने लोगों का घरों से निकलना मुश्किल कर दिया। जबकि वेनिस शहर बाढ़ के चलते पानी में डूबा दिखा। यहां हम तस्वीरों के जरिए बीते एक हफ्ते में दुनियाभर का हाल बताने जा रहे हैं।    आगे देखें: बीते एक हफ्ते में दुनियाभर का हाल।

bhaskar