10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में 8 मॉडल मारूति के
|जनवरी 2016 में भी सबसे ज्यादा 10 बिकने वाली कारों में से 6 मॉडल मारूति के ही थे।
कार विनिर्माताओं के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स सियाम के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार जनवरी 2017 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारूति की ऑल्टो बनी रही। जनवरी 2017 में इसकी 22,998 इकाइयां बिकीं जबकि जनवरी 2016 में यह संख्या 21,462 थी।
कंपनी की डिजायर इस सूची में दूसरे स्थान पर है। इस मॉडल की 15,087 कारें जनवरी 2017 में बिकीं जबकि 2016 के इसी महीने में यह आंकड़ा 14,042 कार था। तीसरे स्थान पर मारूति वैगन आर रही है जिसकी 14,930 इकाइयोंं की बिक्री हुई है जो जनवरी 2016 में 12,744 इकाइयां थीं।
कंपनी की स्विफ्ट 14,545 कारों की बिक्री के साथ जनवरी 2017 में चौथे स्थान पर रही है। पिछले साल जनवरी में इसकी बिक्री 14,057 इकाई थी जिसके चलते यह सूची में दूसरे स्थान पर थी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business