1 रुपये का नया नोट जारी होगा, गुलाबी और हरे रंग का होगा नया नोट

नई दिल्ली
केंद्र सरकार 1 रुपये का नया नोट जारी करने जा रही है। हालांकि पुराने नोट भी चलते रहेंगे। यह नया नोट गुलाबी और हरे रंग का होगा। करीब 2 दशक तक 1 रुपये के नोट की छपाई बंद रहने के बाद 2015 में इसे दोबारा लॉन्च किया गया था। बताया जा रहा है कि नए नोट के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, सिर्फ रंग अलग होगा। नोट के पिछले हिस्से में सागर सम्राट की ही तस्वीर होगी।

बता दें, 1 रुपये का नोट सरकार जारी करती है और इस पर वित्त मंत्रालय के सचिव का हस्ताक्षर होता है, जबकि अन्य नोट पर रिजर्व बैंक के गवर्नर का हस्ताक्षर होता है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business