₹400 करोड़ की सरकारी बिल्डिंग का बुरा हाल, लिफ्ट तक नहीं कर रही काम

एनबीटी न्यूज, ग्रेटर नोएडा
करीब 400 करोड़ रुपये की लागत से बनी ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की नई इमारत में लगी लिफ्ट एक माह से खराब पड़ी है। साथ ही शीशे से बने इसके दरवाजे भी खराब होने लगे हैं। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी का दफ्तर नॉलेज पार्क-4 में बनाया गया है। यह इमारत पूरी तरह वातानुकूलित है। नए भवन में 3 अलग-अलग इमारतें बनाई गई हैं। इसमें एक बिल्डिंग 4 मंजिला है। इसमें चेयरमैन, सीईओ व एसीईओ समेत तमाम बड़े अधिकारी और उनके स्टाफ के दफ्तर हैं।

वहीं दूसरी बिल्डिंग में इंजिनियरिंग, उद्यान, लैंड, लॉ समेत अन्य विभागों के अधिकारी और उनके स्टाफ के दफ्तर हैं। 4 मंजिला इमारत में आने-जाने के लिए दो लिफ्ट लगाई गई हैं। इनमें से एक महीने भर से खराब है।

इस मामले पर बात करते हुए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के केके सिंह (जीएम प्रॉजेक्ट) ने बताया कि एक लिफ्ट में छत से पानी चला गया है। इस कारण खराबी आई है। शीशे के दरवाजे ढीले हो गए हैं। इन्हें ठीक कराया जा रहा है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

UP News, Uttar pradesh news, UP news in hindi, यूपी न्यूज़, समाचार, खबर