हॉकी इंडिया ने सीनियर महिलाओं के नैशनल कैंप के लिए 48 खिलाड़ियों को चुना
|हॉकी इंडिया ने स्पेन दौरे और एफआईएच वर्ल्ड कप से पहले 28 मई से 9 जून तक बेंगलुरु में लगने वाले सीनियर महिलाओं के नैशनल कैंप के लिए 48 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी है। पांचवीं महिला एशियाई चैंपियंस ट्रोफी में सिल्वर मेडल जीतने वाली भारतीय टीम सोमवार से यहां कोच शोर्ड मारिन के मार्गदर्शन में अभ्यास शिविर में भाग लेगी।
इस शिविर में 10 जून से शुरू हो रहे स्पेन दौरे से पहले खिलाड़ियों के प्रदर्शन का आकलन किया जाएगा। मारिन ने कहा, ‘हम एशियाई चैंपियंस ट्रोफी में प्रदर्शन की समीक्षा और फिटनेस का स्तर बेहतर करने के लिए इस शिविर में काम करेंगे। इसके अलावा मनोवैज्ञानिक के साथ मिलकर खिलाड़ियों की व्यक्तिगत और एक टीम के रूप में मानसिक दृढ़ता बेहतर करने के लिए काम किया जाएगा।’
कोच मारिन ने कहा, ‘इन लड़कियों ने पिछले दो महीने में काफी मैच खेले हैं और उनके कार्यभार को लेकर भी सावधानी बरतनी होगी ताकि वे शारीरिक और मानसिक रूप से तरोताजा रहें।’
प्लेयर्स की सूची:-
गोलकीपर : सविता, रजनी, स्वाति, चंचल, सोनल मिंज, जसप्रीत कौर डिफेंडर : दीप ग्रेस इक्का, सुनीता लाकड़ा, सुशीला चानू , गुरजीत कौर , रश्मिता मिंज, सुमन देवी, दीपिका, नीलू दादिया, महिमा चौधरी, कनिका राज, मनमीत कौर, एस पी कृतिका, निशा मिडफील्डर: निक्की प्रधान, मोनिका, लिलिमा मिंज, नमिता टोप्पो, नेहा गोयल, उदिता, मनप्रीत कौर, ज्योति, रामवाला मैत्री, अनुजा सिंह, अंजलि एच आर, श्यामा टी, सोनिका, पूजा यादव, करिश्मा यादव फॉरवर्ड : रानी, लालरेम्सियामी, नवनीत कौर, नवजोत कौर, राजविंदर सिंह, वंदना कटारिया, अनूपा बारला, प्रियंका वानखेड़े, प्रीति दुबे, रीना खोखार, सिद्धि सिंह, लीलावती एम, सौंदर्या, बराजानी इक्का
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।