हॉकी इंडिया ने सीनियर महिला राष्ट्रीय शिविर के लिए 61 खिलाड़ियों को चुना
|हॉकी इंडिया ने बेंगलुरु के भारतीय खेल प्राधिकरण में सीनियर महिला खिलाड़ियों के लिए रविवार से शुरू होने वाले राष्ट्रीय कोचिंग शिविर के लिए शनिवार को 61 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की। इनमें गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने वाली 18 खिलाड़ी भी शामिल हैं। सभी खिलाड़ियों को टूर्नमेंट में हालिया प्रदर्शन के आधार पर चुना गया है, जिसमें हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप भी शामिल है। 2 मई को इसमें छंटनी कर 48 खिलाड़ियों को रखा जाएगा।
मुख्य कोच हरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में भारतीय टीम राष्ट्रमंडल खेलों के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से और कांस्य पदक के मैच में इंग्लैंड से हारकर चौथे स्थान पर रही थी। हरेंद्र ने कहा, ‘मैंने पहले भी कहा है कि हम पोडियम स्थान हासिल नहीं कर पाने से काफी निराश हैं लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ कांस्य पदक मैच को छोड़कर राष्ट्रमंडल खेलों के प्रदर्शन से हम काफी सकारात्मक चीजें सीख सकते हैं।’
उन्होंने कहा कि टीम भविष्य के टूर्नमेंट के लिए योजना बनायेगी। हरेंद्र ने कहा, ‘राष्ट्रमंडल खेलों के आधार पर हम योजना बनाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि टीम महिला विश्व कप या एशियाई खेलों में राष्ट्रमंडल खेलों की गलतियां नहीं दोहराएं। हम अपनी मजबूती पर भी काम करेंगे ताकि अगले टूर्नमेंट में सुधार कर सकें जो एशियाई चैंपियंस ट्रोफी है।’
शिविर में भाग लेने वाली खिलाड़ी…
गोलकीपर: सविता, रजनी एतिमारपू, स्वाती, सोनल मिंज, रेणु बाला, जसप्रीत कौर, चंचल।
डिफेंडर: दीप ग्रेस एकका, सुनीता लाकड़ा, रश्मिता मिन्ज, सुमन देवी थौदाम, सुशीला चानू पुखराम्बम, नीलू दडिया, गुरुजीत कौर, गगनदीप, महिमा चौधरी, कनिका राज, एस पी कृतिका, गुरलीन ग्रेवाल, निशा, सोनिका, मनमीत कौर।
मिडफील्डर: दीपिका, मोनिका, नमिता टोप्पो, निक्की प्रधान, उदिता, लिलिमा मिंज, नेहा गोयल, करिश्मा यादव, मनप्रीत कौर, ज्योति, मरियना कुजूर, के विजयलक्ष्मी, भावना खड़े, कवेराम्मा एलमेंगदा, राजू रणवा, श्यामा तिदगम, लालहूनमावी, पूजा यादव, शालू मेनन, मैत्री रामवाला, अनुजा सिंह, अंजलि एच आर, प्रिया।
फॉरवर्ड: रानी, पूनम रानी, नवनीत कौर, वंदना कटारिया, अनुपा बरला, लालरेमियामी, नवजोत कौर, रीना खोखर, सौंदर्या येंदेला, केएम आर्य, सिद्धि सिंह, प्रीति दुबे, प्रियंका वानखेड़े, राजविंदर कौर, लीलावती मलामदा, बिरजनी एक्का।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।