हे अंपायर

हे अंपायर   क्रिकेट भी क्या शै है। 'बैटिंग' वाला बैट होता है, तो कहीं कहीं बॉल जरूर होती है। अब देखिए, सुप्रीम कोर्ट के गलियारों में सुना गया है कि बीसीसीआई के श्रीनिवासन और उनके पहले डालमिया के शहीद होने की मूल वजह सुप्रीम कोर्ट के दो न्यायाधीशों का टकराव था।    टफमैच  वैसे शै तो कोर्ट के गलियारे भी हैं। एक बार कान लगाइए, पांच बातें सुनने को मिल जाती हैं। जैसे कि ये कि कॉलेजियम पर गुजरात हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस वी.एम. सहाय को सुप्रीम कोर्ट में लेने का बहुत दबाव है। वह भी हर स्तर से और गुजरात हाईकोर्ट के ही एक जज साहेबान उनका घोर विरोध भी कर रहे हैं। और कॉलेजियम की बैठक शुरू होने के पहले एक वरिष्ठ अधिवक्ता ने जस्टिस सहाय के खिलाफ एक पर्चा जारी किया, जिसमें तमाम आरोप दस्तावेजों के साथ लगाए गए थे।  कोटाहजम, बात खत्म  कॉलेजियम की बैठक में एक मजेदार बात हुई। सवाल था एक हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को सुप्रीम कोर्ट में लेने का। कहीं कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन बिल्कुल अंतिम क्षण पर नाम खारिज हो गया। पता है क्यों? बताया गया कि उसी…

bhaskar