हेमा ने तमिल फिल्म से की एक्टिंग की शुरुआत, देखें उनके पहले दो डांस

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी 67 साल की हो गई हैं। 16 अक्टूबर 1948 को Ammankudi, तमिल नाडू में जन्मी हेमा ने राज कपूर के साथ फिल्म 'सपनो के सौदागर' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। महेश कॉल के निर्देशन में बनी इस फिल्म के बाद हेमा को ड्रीम गर्ल के नाम से जाना जाने लगा था। 1977 में इसी नाम से बॉलीवुड फिल्म भी बनी, जिसका निर्देशन प्रमोद चक्रवर्ती ने किया था और हेमा के को-एक्टर धर्मेंद्र देओल थे।   तमिल में की थी पहली फिल्म   कम ही लोग जानते होंगे कि हेमा मालिनी ने पहली फिल्म तमिल में की थी। इस फिल्म का नाम था Idhu Sathiyam, जो 1963 में रिलीज हुई थी। हालांकि, हेमा का इसमें सपोर्टिंग रोल था। फिल्म में उन्हें एक डांसर के रूप में दिखाया गया था। इसी तरह 1965 में वे तेलुगु की फिल्म 'Pandava Vanavasam' में वे डांसर के रूप में दिखाई दीं। dainikbhaskar.com हेमा मालिनी के बर्थडे के मौके पर उनके फैन्स के लिए लाया है, उनकी पहली फिल्मों के दो डांस नंबर, जिन्हें आप ऊपर वीडियो में देख सकते हैं।

bhaskar