हिरासत के चंद घंटों बाद ही आप MLA को जमानत

नई दिल्ली
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के केस में बार-बार आदेश के बावजूद कोर्ट में पेश न होने पर शनिवार को न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेजे गए आप विधायक कमांडो सुरिंदर सिंह को अदालत ने जमानत दे दी है।

अडिशनल चीफ मेट्रोपालिटन मैजिस्ट्रेट आशु गर्ग ने कमांडो को 20,000 रुपये के निजी मुचलके और इतने ही रकम की एक श्योरिटी देने पर यह राहत दी। गौरतलब है कि दिल्ली कैंट से आप विधायक सुरिंदर सिंह के खिलाफ 2014 में सावर्जनिक सम्पति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज हुआ था। वह इस मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट के आदेश के बावजूद पिछली कुछ तारीखों से पेश नहीं हुए थे। शनिवार को आप विधायक कोर्ट में पेश हुए। जहां नाराज कोर्ट ने विधायक सुरिंदर को हिरासत में लेकर 17 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

आपको बता दें कि सुरिंदर पर फर्जी डिग्री के आरोप भी लगे हैं। बीजेपी नेता कंवर सिंह तंवर ने आप विधायक पर गलत डिग्री रखने का आरोप आप विधायक पर लगाया है। हालांकि सुरिंदर ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को फर्जी करार दिया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi