हार्दिक वानखेड़े में भी हूटिंग का शिकार:स्टेडियम में घुसा फैन, रोहित-ईशान को गले लगाया, 3 प्लेयर्स हुए गोल्डन डक; मोमेंट्स

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ गया। 17वें सीजन में सोमवार को टीम को अपने ही होम ग्राउंड पर राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेट से हरा दिया। सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में टॉस के दौरान मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या पिच के पास पहुंचे तब फैन्स ने ‘रोहित-रोहित’ के नारे लगाना शुरू कर दिया। मैच के दौरान एक फैन मैदान में घुसकर रोहित शर्मा और ईशान किशन के पास पहुंच गया। वहीं राजस्थान के शिमरोन हेटमायर ने हवा में जम्प कर बेहतरीन कैच पकड़ा। MI vs RR मैच के टॉप मोमेंट्स… 1. वानखेड़े स्टेडियम में लगे ‘रोहित-रोहित’ के नारे मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या टॉस के लिए मैदान में उतरे तो दर्शकों ने ‘रोहित-रोहित’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। इससे पहले हैदराबाद और अहमदाबाद में भी मैच के दौरान दर्शकों ने हार्दिक को हूट किया था। टॉस से पहले जब पंड्या वॉर्म-अप के लिए मैदान का चक्कर लगा रहे थे, तब भी दर्शकों ने उनकी हूटिंग की। टॉस के समय जब पंड्या की हूटिंग हुई तब भी उन्होंने अपने आप को संभाला और चेहरे पर मुस्कुराहट बरकरार रखी। इतना ही नहीं टॉस के बाद जब पंड्या ने बोलना शुरू किया, तब भी रोहित के नारे जारी रहे। कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर को बीच में दर्शकों को बोलना पड़ा कि ‘प्लीज बिहेव’ यानी अपना व्यवहार सुधारें। हार्दिक मुंबई के नए कप्तान बने हैं, उन्होंने टीम को 5 खिताब दिलाने वाले रोहित की जगह ली। इसीलिए फैन्स हार्दिक की हूटिंग कर रहे हैं। 2. मुंबई के 3 प्लेयर्स हुए गोल्डन डक, तीनों को बोल्ट ने पवेलियन भेजा मुंबई से 3 प्लेयर्स गोल्डन डक हुए, यानी 3 प्लेयर्स अपनी पारी की पहली ही बॉल पर बगैर खाता खोले आउट हो गए। रोहित शर्मा और नमन धीर पहले ओवर में आउट हुए। वहीं डेवाल्ड ब्रेविस तीसरे ओवर में कैच आउट हुए, तीनों को ट्रेंट बोल्ट ने ही पवेलियन भेजा। 3. मैदान में सुपरमैन बने शिमरोन हेटमायर राजस्थान के शिमरोन हेटमायर ने पॉइंट पोजिशन पर खड़े होकर बेहतरीन कैच पकड़ा। 12वें ओवर में आवेश खान ने पीयूष चावला को शॉर्ट पिच बॉल फेंकी। चावला ने कट किया, बॉल में हवा में जाने लगी तभी हेटमायर ने हवा में जम्प कर बेहतरीन कैच पकड़ लिया। चावला 6 बॉल में 3 रन बनाकर आउट हुए। उनका कैच देख कप्तान संजू सैमसन भी खुश नजर आए। 4. रियान पराग ने 2 छक्के और 1 चौका लगाकर राजस्थान को जिताया रियान पराग ने लगातार 2 छक्के और उसके बाद 1 चौका लगाकर राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलाई। राजस्थान को 15वें ओवर के बाद 30 गेंद पर जीत के लिए 15 रन चाहिए थे। मुंबई से जेराल्ड कूट्जी बॉलिंग करने आए। पहली गेंद कूट्जी ने 141 किमी/घंटे की स्पीड से फेंकी, यहां पराग ने एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में सिक्स लगा दिया। अगली बॉल कूट्जी ने बाउंसर फेंकी, पराग ने इस बार मिड-विकेट की दिशा में छक्का लगा दिया। तीसरी बॉल कूट्जी ने फिर बाउंसर फेंकी, इस बार बॉल विकेटकीपर के पीछे चौके के लिए चली गई। इस तरह पराग ने 3 लगातार बाउंड्री लगाकर राजस्थान को जीत दिला दी। 5 . रोहित ने भज्जी को गोद में उठाया रोहित शर्मा बेशक मुंबई इंडियंस की कप्तानी नहीं कर रहे हैं, पर उनका फैन्स में क्रेज बरकरार है। यही नहीं उनकी पूर्व क्रिकेटर्स के साथ भी अच्छी बॉन्डिंग हैं। सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में जब कॉमेंट्री कर रहे हरभजन सिंह वॉर्म-अप कर रहे रोहित के पास जाकर रुके तो रोहित उनसे हाथ मिलाने के बाद उन्हें गोद में उठा लिया। 6. स्टेडियम में घुसा फैन, रोहित-ईशान को गले लगाया मैच के दौरान फील्डिंग कर रोहित शर्मा के पास एक फैन पहुंच गया, जिसे सिक्योरिटी गार्ड खींचकर बाहर ले गए। रोहित जब स्लिप में खड़े थे, उस वक्त एक फैन स्टेडियम में कूदा और पिच के पास आ गया। उसने पहले रोहित और फिर ईशान को गले लगाया और दोनों से हाथ भी मिलाया। रोहित मैच में खाता भी नहीं खोल सके, वहीं ईशान ने 16 रन बनाए।

स्पोर्ट्स | दैनिक भास्कर