हलवाई कारोबारियों पर आयकर विभाग का छापा, 100 करोड़ के कालेधन का पता लगा

नई दिल्ली
आयकर विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पंडाल और खाने की व्यवस्था करने वाले कुछ बड़े कारोबारियों पर छापे मारे जिसमें 100 करोड़ रुपये का कालाधन और अघोषित आय का पता लगा है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि 3 मई के बाद से तीन प्रमुख पंडाल और कैटरिंग संचालकों के 43 परिसरों पर तलाशी और छानबीन की कारवाई की गई। इस कारवाई में अब तक उनसे 1.82 करोड़ रुपये की नकद राशि और 2.4 करोड़ रुपये के आभूषण जब्त किए गए।

छापे की यह कारवाई आयकर विभाग के दिल्ली जांच इकाई ने की है। इन तीन पंडाल और कैटरिंग कारोबारियों की हालांकि पहचान नहीं हो सकी है , लेकिन ये ऑपरेटर ही दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शादी-ब्याह और दूसरे पारिवारिक कार्यक्रमों के बड़े आयोजनों को करते रहे हैं। आयकर विभाग की टीम ने इनके मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं। ये लोग फोन से SMS और वॉट्सऐप के जरिए ही ग्राहकों से लेनदेन करते रहे हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘मोबाइल फोन पर भेजे गए इन सभी संदेशों और दस्तावेजों से अघोषित नकद प्राप्ति के बारे में पता चलता है। इन्हें जब्त कर लिया गया है और इनकी जांच पड़ताल की जा रही है।’

अधिकारी ने कहा कि इन कारोबारियों के करीब 15 बैंक लॉकर सील कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन मामलों में कालाधन और अघोषित आय का आंकड़ा पहली नजर में 100 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। अधिकारी ने कहा कि इनमें से कुछ ने मुखौटा कंपनियों से खरीदारी दिखाकर अपने फर्जी खर्च भी दिखाए हैं। कुल मामलों में कमाई पर कर चोरी 100 प्रतिशत तक है। विभाग उन ग्राहकों की भी सूची तैयार कर रहा है जो नकद लेनदेन के जरिए इन कारोबारियों की सेवाए लेते रहे हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times