‘हमारी सेना ने प्रतिकूल परिस्थितियों में लड़ी लड़ाई’, सीडीएस चौहान ने कारगिल युद्ध के वीरों की सुनाई गाथा
|चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने शनिवार को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कारगिल युद्ध में प्राणों की आहुति देने वाले वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि दुश्मन की लाभप्रद स्थिति के बावजूद ऊंची पर्वत चोटियों पर किलेबंद ठिकानों पर कब्जा करके भारतीय सशस्त्र बलों ने असाधारण साहस और सामरिक कौशल का परिचय दिया।