MCD चुनाव के बाद फिर टूटेगी आप: सतीश उपाध्याय

नई दिल्ली
प्रदेश बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी एक बार फिर टूटने जा रही है। उपाध्याय ने कहा कि पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं अरविंद केजरीवाल व मनीष सिसोदिया का बढ़ता झगड़ा ऊपर आता जा रहा है और जैसे ही एमसीडी के चुनाव नतीजे आएंगे, आम आदमी पार्टी फिर टूट जाएगी।

उपाध्याय ने आज सुबह आप के इस विवाद पर ट्वीट भी किया। जब इस मसले पर उनसे बात की गई तो उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी में उनके कई मित्र हैं, जो बता रहे हैं कि उनकी पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। उन्होंने कहा, ‘वे बता रहे हैं कि केजरीवाल और सिसोदिया के बीच विभिन्न मुद्दों पर लगातार झगड़ा बढ़ रहा है। पंजाब व गुजरात में पार्टी की हार को लेकर इन दोनों नेताओं के बीच तकरार बढ़ गई है।’

उपाध्यान ने कहा कि अरविंद केजरीवाल अपने साथी सिसोदिया को राजस्थान भेजना चाहते थे, लेकिन सिसोदिया ने इनकार कर दिया। पंजाब चुनाव को लेकर हाल में संजय सिंह आदि का जो विडियो वायरल हुआ, उसने भी आप के नेताओं को खासा नाराज किया है। बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष का दावा है कि एमसीडी के चुनाव में आप की हालत बुरी रहेगी, जिसके बाद पार्टी में एक टूट और हो जाएगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi