स्मार्टफोन में बढ़ा सकते हैं स्पीकर का साउंड, कैमरे का जूम, ऐसी ही 7 TIPS

1. फोन की साउंड क्वालिटी बढ़ाना   ज्यादातर फोन में कम साउंड क्वालिटी वाला स्पीकर होता है जिसके चलते उस पर म्यूजिक का मजा सिर्फ ईयरफोन या हेडफोन से ही लिया जा सकता है। अगर यूजर घर पर बैठकर म्यूजिक सुनना चाहता है, तो उसके लिए यह टिप काम करेगी। खाली जार से बढ़ेगा साउंड… इसके लिए एक खाली जार लेना होगा। स्मार्टफोन को इस खाली जार में रखने से फोन साउंड पहले से ज्यादा सुनाई देगा। दरअसल, ऐसा करने से स्पीकर की आवाज फैलती नहीं है और वो जार से एक साथ बाहर आती है। इस वजह से साउंड ज्यादा लाउड सुनाई देता है।   आगे की स्लाइड्स पर जानिए फोन से जुड़े ऐसे ही अन्य टिप्स के बारे में…    

bhaskar