स्पेस स्टेशन में मुश्किल है जिंदगी, बिना झाग वाले साबुन से नहाते हैं एस्ट्रोनॉट

इंटरनेशनल डेस्क। यूरोपियन स्पेस एजेंसी की एक एस्ट्रोनॉट ने स्पेस स्टेशन पर अपने रोजमर्रा के कामकाज का एक वीडियो जारी किया है।  वीडियो रिकॉर्ड करने वाली एस्ट्रोनॉट सामंथा क्रिस्टोफोरेती इस वक्त अपने लंबे मिशन फ्यूचरा के लिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर हैं। यहां उन्होंने एस्ट्रोनॉट के लिए बने हाइजीन कॉर्नर पर इस पूरे वीडियो को फिल्माया है। इसमें उन्होंने ये दिखाने की कोशिश की है कि बिना पर्याप्त पानी और ग्रेविटी के यहां खुद को साफ-सुथरा रखना भी कितना मुश्किल है।    वीडियो में उन्होंने दांत साफ करने से लेकर बाल धोने, नाखून काटने और शरीर की बाकी साफ-सफाई तक के रोजमर्रा के काम दिखाए हैं। इटली एयरफोर्स की कैप्टन और एस्ट्रोनॉट सामंथा वीडियो में स्पेशल साबुन के पाउच से हाथ साफ करती दिख रही हैं। हालांकि, ये साबुन भी बिना झाग वाला है। इसके बाद अपने हाथ तौलिए से पोछने के बाद वो पाउच को भी वेंटिलेशन ग्रिड के पास चिपका देती हैं, ताकि वो भी सूख जाए।   इसके बाद वो अपने नाखून काटती हैं और उसे वेक्यूम क्लीनर के जरिए नष्ट कर देती हैं, ताकि वो स्पेस स्टेशन…

bhaskar