स्पेन दौरा: भारतीय महिला टीम और स्पेन के बीच दूसरा मैच ड्रॉ

मैड्रिड
मेजबान टीम स्पेन के खिलाफ अपना पहला मैच हारने के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम दूसरा मैच अनूपा बारला की ओर से अंतिम समय में किए गए गोल के दम पर 1-1 से ड्रॉ करने में सफल रही। अनूपा ने इस मैच में भारतीय टीम के लिए 54वें मिनट में गोल किया। स्पेन के लिए बेर्टा बोनास्ट्रे ने एकमात्र गोल दागा।

पढ़ें, स्पेन दौरे पर पहला मैच हारी भारतीय महिला टीम

स्पेन के खिलाफ भारतीय महिला टीम पांच मैचों की सीरीज खेल रही है। इससे पहले, बुधवार को खेले गए पहले मैच में उसे स्पेन के खिलाफ 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था। पहले क्वॉर्टर की समाप्ति से एक मिनट पहले 14वें मिनट में स्पेनिश खिलाड़ी बोनास्ट्रे ने गोल कर मेजबान टीम का खाता खोला।

वर्ल्ड नंबर-10 भारतीय टीम के लिए दूसरे क्वार्टर में गोल करने के कई अवसर थे, लेकिन वह इन अवसरों को भुना नहीं पाई। पहले मैच में मेहमान टीम के लिए सरदर्द बनी रहीं स्पेन की गोलकीपर मारिया रुइज ने इस बार भी भारत की कोशिशों पर पानी फेरना जारी रखा। भारतीय टीम ने तीसरे क्वॉर्टर में किसी तरह अपने डिफेंस को मजबूत रखते हुए स्पेनिश टीम को गोल करने का मौका नहीं दिया। यहां कप्तान रानी ने गोल करने की कोशिश की, लेकिन असफल रहीं।

चौथे क्वॉर्टर में कई कोशिशों के बाद आखिरकार भारतीय टीम को सफलता हाथ लगी। 54वें मिनट में अनूपा ने फील्ड गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया। इसके बाद बाकी बचे समय तक दोनों टीमों के बीच संघर्ष जारी रहा और कोई भी गोल नहीं हो पाया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Hockey News in Hindi, हॉकी खेल समाचार, Hockey News Update