स्टंटमैन ने जलते बैलून से लगाई थी छलांग, कुछ ऐसे शूट हुए थे खतरनाक स्टंट्स

एंटरटेनमेंट डेस्क। हाल ही में फिल्म के खतरनाक स्टंट करते हुए दो कन्नड़ एक्टर्स के मौत की खबर ने सबको चौंका दिया। हादसा बेंगलुरु की टिपागोंडानाहल्ली बांध से सटी झील में कन्नड़ फिल्म 'मस्तीगुडी' के एक हेलिकॉप्टर स्टंट सीन के दौरान हुआ था। वैसे, इंडियन फिल्मों से कहीं ज्यादा खतरनाक स्टंट सीन हॉलीवुड मूवीज में होते हैं। हॉलीवुड एक्टर अपने सीन को रोचक और रोमांचक बनाने के लिए ऐड़ी-चोटी का जोर लगा देते हैं फिर भले उनकी जान ही क्यों न चली जाए। 1910 में शूट हुआ था दुनिया का पहला स्टंट सीन…   आज से करीब 106 साल पहले दुनिया का पहला ऑरिजिनल स्टंट शूट किया गया था। इस स्टंट सीन के दौरान एक शख्स जलते हुए बैलून से हड़सन नदी में जम्प लगाता है। हड़सन नदी के ऊपर फिल्माया गया यह सीन हॉलीवुड मूवीज के इतिहास में पहले स्टंट सीन के तौर पर दर्ज है। यह उस दौर की एक साइलेंट फिल्म थी।  वैसे, जहां तक हॉलीवुड फिल्मों में स्टंट का सवाल है तो एक से बढ़कर एक कई फिल्में बन चुकी हैं, जिनमें जबरदस्त एक्शन और स्टंट सीन फिल्माए गए हैं। इस पैकेज के जरिए हम आपको बता रहे हैं हॉलीवुड मूवीज…

bhaskar