सौरव गांगुली ने भारतीय टीम को बताया ‘भाग्यशाली’, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की जमकर की तारीफ
|भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की तारीफ की है। गांगुली मानते हैं कि भारतीय टीम भाग्यशाली है कि उसके पास कोहली और महेंद्र सिंह धोनी जैसे कप्तान हैं। खबरों के मुताबिक, गांगुली ने एक निजी चैनल से बातचीत में कहा, ‘मैं समझता हूं कि कोहली और धोनी दो अलग तरह के इंसान हैं। कोहली काफी आक्रामक है, मैं भी ऐसा ही था, लेकिन अब कोहली शायद इसे एक कदम आगे ले गए हैं। मुझे पता करना होगा कि विकेट के बाद वह किसकी तरफ मुक्का दिखाते हैं।’
गांगुली ने आगे कहा कि कोहली की आक्रामकता दूसरे खिलाड़ियों पर से दबाव घटाने में मदद करती है। सौरव गांगुली ने विराट के प्रदर्शन पर कहा, ‘विराट अपनी जिंदगी की सबसे अच्छी फॉर्म में है। मैं समझता हूं कि जिस तरह से वह खेल रहे हैं, वह इस वक्त दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं। मेरे मन में उनके लिए काफी सम्मान है और मुझे विश्वास है कि वह भारतीय क्रिकेट को एक नए स्तर पर ले जाएंगे।’
यह भी पढ़ें: ‘काश 2003 विश्व कप में धोनी मेरी टीम में होते’
मौजूदा टीम के बारे में बात करते हुए गांगुली ने कहा कि उनकी तुलना पिछली टीमों से करने के लिए कुछ और वक्त लगेगा। गांगुली के हवाले से बताया, ‘दो पीढ़ियों की तुलना करना बहुत मुश्किल होता है। लेकिन हर पीढ़ी ने गावस्कर, कपिल देव, तेंडुलकर जैसे चैंपियन दिए हैं और मैं समझता हूं कि कोहली इस पीढ़ी के चैंपियन है। तुलना करने से पहले भारतीय टीम की इस पीढ़ी को सात से आठ सालों तक का वक्त देना चाहिए क्योंकि हम 15 साल खेलने के बाद गांगुली, द्रविड़ या सचिन बन पाए थे।’
यह भी पढ़ें: सौरव गांगुली का वीरेंद्र सहवाग पर बड़ा बयान
गांगुली ने आगे कहा, ‘कोहली और धोनी 10 से 11 सालों से खेले हैं, लेकिन रहाणे, रोहित या मुरली विजय को अभी चार या पांच साल ही हुए हैं। मैं उन्हें अभी थोड़ा और वक्त देता, फिर उनकी तुलना करता। मेरी पीढ़ी की मुख्य खासियत यह थी कि उस वक्त सहवाग, द्रविड़, सचिन, लक्ष्मण, गांगुली, हरभजन, कुंबले जैसे खिलाड़ी थे। वे 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल चुके थे जो यह दर्शाता है कि वे बेहतरीन खिलाड़ी थे।’ उन्होंने कहा, ‘एक स्तर पर लंबे वक्त तक खेलने से पता चलता है कि आप कितने अच्छे खिलाड़ी हैं। एक बार यह लड़के उस स्तर तक पहुंच जाएं तो तुलना करना आसान हो जाएगा।’
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।