धोनी ने माना, आखिरी गेंद पर नहीं खेल पाए सही शॉट

फ्लोरिडा
वेस्‍ट इंडीज के खिलाफ पहले टी-20 के रोमांचक मुकाबले में महज एक रन से मिली हार से कैप्‍टन महेंद्र सिंह धोनी भी दुखी हैं। उन्‍होंने माना है कि आखिरी गेंद पर उन्‍होंने जो शॉट खेला, वह गलत था। आखिरी गेंद पर जीत के लिए दो रन चाहिए थे और धोनी इसी गेंद पर कैच आउट हो गए थे। हालांकि, धोनी ने इस हार के बावजूद इस मैच से जो सकारात्‍मक चीजें मिली हैं, उन पर ध्‍यान देने की बात कही है।

पढ़ें: WI के खिलाफ टी-20 में 1 रन से हारा भारत

धोनी ने कहा, ‘यह बहुत ही शानदार गेम था। बैटिंग यूनिट से हम और ज्‍यादा की अपेक्षा नहीं कर सकते थे। आखिरी गेंद पर सोच सही थी लेकिन उस पर अमल करने का तरीका गलत था। हर चीज पर फैसला उसके अमल करने के तरीके से ही होता है। हमने ज्‍यादातर चीजें सही तरीके से कीं। जब भी पार्टनरशिप हुई हमने रन रेट को 12 से ऊपर नहीं जाने दिया।’

NBT को और बेहतर बनाने के लिए सर्वे में हिस्सा लें, यहां क्लिक करें।

केएल राहुल के खेल की तारीफ में धोनी ने कहा, ‘मुझे लगता है पूरे मैच के दौरान राहुल जबर्दस्‍त था। दूसरे लोगों ने भी काफी अच्‍छा किया क्‍योंकि 250 के स्‍कोर का पीछा करना आसान नहीं होता है। हमारी जीत होती तो अच्‍छा होता लेकिन कई ऐसी चीजें थीं जिसे हमने ठीक से किया।’

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच यह मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में खेला गया था। पहले बल्‍लेबाजी करते हुए वेस्‍ट इंडीज की टीम ने रेकार्ड छह विकेट पर 245 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 244 रन बनाए और मैच को एक रन से गंवा दिया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Cricket News in Hindi, Latest Cricket News, क्रिकेट समाचार – Navbharat Times