सोलर, इंटरनेट प्रॉजेक्ट्स के लिए अमेरिका से मिलेंगे $42.1 करोड़

वॉशिंगटन
भारत को अपनी सोलर और ब्रॉडबैंड प्रॉजेक्ट्स के लिए अमेरिकी फाइनैंशल इंस्टिट्यूशन से 42.1 करोड़ डॉलर मिलेंगे। इससे भारत कम कॉर्बन उत्सर्जन वाली अर्थव्यवस्था बन सकेगा और अपने इंटरनेट ढांचे का विस्तार कर सकेगा।

अमेरिकी सरकार के डिवेलपमेंट फाइनैंस इंस्टिट्यूशन, ओवरसीज प्राइवेट इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन (ओपीआईसी) ने पिछले सप्ताह रीन्यू पावर वेंचर्स लि. की अनुषंगियों को 25 करोड़ डॉलर का सीनियर डेट फंडिंग मंजूर की। इससे भारत में 400 मेगावॉट के नए सोलर रीन्यूएबल पावर जेनरेशन प्लांट्स का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा इसने तिकोना डिजिटल नेटवर्क्स के लिए 17.1 करोड़ डॉलर की फंडिंग की मंजूरी दी है।

ओपीआईसी ने कहा कि तिकोना को उसका समर्थन रेजिडेंशल और कमर्शल कन्जयूमर्स में इंटरनेट को बढ़ावा देगा और इस महत्वपूर्ण फाउंडेशन को आर्थिक एवं सामाजिक विकास की दिशा में अग्रसर करेगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business