सोनू के विवादित ट्वीट के बाद सोशल मीडिया के निशाने पर आया यह एक्टर

मुंबई: सोनू निगम ने सोमवार को एक आपत्तिजनक ट्वीट में तड़के मस्जिदों में होने वाली अजान पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने लिखा, "भगवान सब को खुश रखे। मैं मुस्लिम नहीं हूं और मुझे अजान की वजह से सुबह उठना पड़ा। भारत में कब धर्म को थोपा जाना बंद होगा।" सोनू का यह कॉन्ट्रोवर्शियल बयान वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोगों ने सोनू निगम को गालियां देना शुरू कर दिया। कुछ लोग तो नाम एक जैसा होने की वजह से सोनू निगम की जगह सोनू सूद पर भड़क रहे हैं।  ट्रोल होने पर क्या था सोनू सूद का रिएक्शन… सोनू निगम की जगह सोशल मीडिया पर एक के बाद एक कई ट्वीट्स के जरिए यूजर्स ने सोनू सूद पर गुस्सा निकाला। इससे परेशान होकर सोनू सूद ने लिखा, "I am still wondering WHO said WHAT n to WHOM n WHO'S  asking me to find out WHAT happened WHERE" सोनू के इस ट्वीट पर लगभग 1500 लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए उनका मजाक भी उड़ाया। गौरतलब है कि हाल ही में Snapchat के CEO द्वारा इंडिया को गरीब देश बताने के बाद Snapdeal ऐप के साथ भी ऐसा ही हुआ था। लोगों ने Snapchat की जगह Snapdeal को अनइंस्टॉल करना शुरू कर दिया था।   आगे की स्लाइड्स पर देखें, कैसे सोनू निगम की जगह सोशल…

bhaskar