सेक्स रुझान बदलने वाली थेरपी पर रोक लगे : ओबामा
| दरअसल 17 साल के लीला अलकॉर्न नाम के एक ट्रांसजेंडर युवक ने इसलिए स्यूसाइड कर लिया था कि उसके पैरंट्स ने जबरन उसे ऐसी थेरपी लेने के लिए मजबूर किया था। इस आत्महत्या के विरोध में जनभावनाओं से ओतप्रोत एक ऑनलाइन पिटिशन वाइट हाउस भेजी गई। इसमें 1.20 लाख लोगों के दस्तखत हैं। ओबामा के आह्वान को उसी पिटिशन से जोड़कर देखा जा रहा है। ओबामा ने कहा कि युवाओं को अपने सेक्सुअल रुझान को चुनने और उसके साथ सुरक्षित जीने का अधिकार दिया जाना चाहिए। बुधवार को जारी इस बयान में कहा गया कि आज रात अमेरिका में कहीं, कोई युवा अपने सेक्सुअल रुझान के अपने सीक्रेट के साथ सोने के लिए संघर्ष कर रहा होगा। लेकिन इस सीक्रेट से उसके घर, परिवार, मित्रों, शिक्षकों या उस समुदाय पर क्या फर्क पड़ेगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने समलैंगिकों के सेक्स ओरिएंटेशन बदलने वाली कथित थेरपी पर रोक का देशव्यापी आह्वान किया है। दरअसल अमेरिकी समाज में समलैंगिकों या ट्रांसजेंडरों को अच्छी नजरों से नहीं देखा जाता। यही कारण है कि इन लोगों में सेक्स के प्रति रुझान बदलने की थेरपी वहां काफी प्रचलित हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।