बिल्डिंग विस्फोट मामले में 3 गिरफ्तार : पुलिस

लंदन
लीस्टर में रविवार को हुए दर्दनाक विस्फोट के बाद नरसंहार के संदेह में बुधवार को तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने लीस्टर पुलिस के हवाले से कहा कि 30 साल की उम्र के ये तीन संदिग्ध पूर्वी एंजिला, उत्तरपश्चिम और पूर्वी मिडलैंड के रहने वाले हैं।

पुलिस ने कहा कि खुफिया विभाग द्वारा उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने कहा, ‘हालांकि हम इस वक्त आगे के विवरण को उजागर नहीं कर सकते। हमने पाया है कि रविवार रात को हुई घटना के आतंकी कार्रवाई होने के संबंध में कोई सबूत नहीं मिला है।’

पढ़ें: आग में मॉरिशस के भारतीय मूल का एक परिवार लापता

लीस्टर की एक दुकान में विस्फोट के बाद आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई थी, साथ ही दुकान पूरी तरीके से तबाह हो गई थी। बुधवार को भी तलाशी और बचाव अभियान जारी रहा। हालांकि पुलिस ने कहा है कि उन्हें अब किसी और जीवित बचे मिलने की संभावना नहीं है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Britain News in Hindi, ब्रिटेन समाचार, Latest Britain Hindi News, ब्रिटेन खबरें