‘सेकंड राउंड सफल रहा तो हर महीने ऑड-ईवन’

विशेष संवाददाता, नई दिल्ली दिल्ली सरकार हर महीने 15-15 दिन के लिए ऑड- ईवन स्कीम लागू करना चाहती है। इस पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। 15 अप्रैल से शुरू होने वाले ऑड- ईवन पार्ट 2 से पहले सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स के लिए इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस मौके पर वॉलंटियर्स को संबोधित करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जनवरी में लागू किया गया ऑड- ईवन फॉर्म्युला एक एक्सपेरिमेंट था, जो बेहद कामयाब रहा। ऑड- ईवन की कामयाबी ने देश- विदेश में दिल्ली को अलग पहचान दी है। शुक्रवार से लागू होने वाला ऑड- ईवन का सेकंड राउंड बहुत अहम है, क्योंकि इसकी सफलता के बाद सरकार बड़े फैसले लेगी। अगर सेकंड राउंड भी कामयाब रहा तो दिल्ली सरकार ऑड- ईवन स्कीम को हर महीने 15-15 दिन के लिए लागू कर देगी। सीएम ने कहा कि पिछले साल एक दिसंबर को दिल्ली सरकार ने फैसला किया था कि जनवरी में यह स्कीम लागू की जाएगी। सरकार की ओर से दिसंबर में जनता से संवाद किया गया और उन्हें समझाया गया कि इस स्कीम के क्या फायदे हैं। जिन- जिन देशों में यह स्कीम लागू हुई थी, वहां पर सरकार को विरोध का सामना करना पड़ा था लेकिन दिल्ली सरकार ने पूरे एक महीने तक लोगों के साथ बातचीत की और इस स्कीम के बारे में बताया। लोगों को यह भी कहा गया था कि अगर मुश्किल हुई तो इस स्कीम को दो दिन में बंद कर देंगे, लेकिन 1 जनवरी को जब यह स्कीम लागू हुई तो उम्मीद से कहीं बेहतर नतीजे सामने आए। 25 लाख से ज्यादा गाड़ियां चलती हैं और अगर 300-400 चालान एक दिन में हुए तो यह दिखाता है कि लोगों ने इस स्कीम को कितना पसंद किया है। केजरीवाल ने कहा कि जनवरी में यह स्कीम खत्म होते ही लोगों ने यह मांग करनी शुरू की दी थी कि इस स्कीम को परमानेंट बेसिस पर लागू किया जाए। अमेरिका में भी दिल्ली की जनता की तारीफ हुई है। फर्स्ट राउंड को लेकर तो कुछ टेंशन थी लेकिन जो नतीजे आए, उससे पूरा यकीन है कि 15 अप्रैल से शुरू होने वाली इस स्कीम को फिर से भारी सफलता मिलेगी। इस स्कीम के सफल होने का एक कारण जनता से संवाद है और दूसरा बड़ा कारण सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स की मेहनत है, जिन्होंने गांधीगीरी के जरिए लोगों को समझाया। सरकार का मकसद चालान करना नहीं है, बल्कि लोगों के दिलों को जीतना है और लोगों के साथ मिलकर इस स्कीम को सफल बनाना है। ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर गोपाल राय ने कहा कि पिछली बार ऑड- ईवन का फैसला सरकार ने किया था और लोगों ने साथ दिया। इस बार जनता ने इस स्कीम को लेकर फैसला किया है और सरकार इसे लागू करने में सहयोग कर रही है। सेकंड राउंड को लेकर नए चैलेंज हैं। इस बार स्कूल खुले हैं, लेकिन सरकार ने उन गाड़ियों को इस स्कीम से छूट दी है, जिनमें स्कूल यूनिफॉर्म में बच्चे होंगे। इस बार गर्मी का महीना है और सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स पर बड़ी जिम्मेदारी है। डीटीसी बसों में मार्शल तैनात होंगे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi