सेंसर बोर्ड ने दिए 13 कट्स के सजेशन, बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई आज

मुंबई/दिल्ली. शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म 'उड़ता पंजाब' को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में गुरुवार को सुनवाई होगी। सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने बुधवार को कोर्ट को बताया कि उसने फिल्ममेकर्स को 13 कट्स के साथ  'A' सर्टिफिकेट देने का सजेशन दिया है। इसके पहले विवाद के बीच फिल्म के टाइटल और सब्जेक्ट से पंजाब नाम हटाने और 89 कट्स के फैसले को सेंसर बोर्ड चीफ पहलाज निहलानी ने वाजिब बताया है। फिल्ममेकर्स ने बॉम्बे हाईकोर्ट में अपील की थी। क्या हुआ बुधवार को कोर्ट में…      – फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने बॉम्बे हाईकोर्ट में सेंसर बोर्ड के खिलाफ अपील की।  – कोर्ट ने सुनवाई के दौरान बोर्ड को अपना पक्ष रखने को कहा। कोर्ट ने बताया कि उसने फिल्ममेकर्स को 13 कट्स के साथ  'A' सर्टिफिकेट देने का सजेशन दिया है। – सुनवाई के दौरान फिल्ममेकर्स ने कोर्ट को बताया कि, वह सेंसर बोर्ड के सजेशन पर विचार कर गुरुवार को जवाब देंगे।  – इस पर कोर्ट ने अगली सुनवाई गुरुवार तक टाल दी।  – इस बीच फिल्म की रिलीज डेट भी 17 जून से जुलाई शिफ्ट कर दी गई है।  –  बुधवार को सेंसर…

bhaskar