सेंट्रल बैंक आफ इंडिया, देना बैंक ने बचत जमा दरें कम की

नयी दिल्ली, 21 अगस्त भाषा सार्वजनिक क्षेत्र के सेंट्रल बैंक आफ इंडिया तथा देना बैंक ने 50 लाख रुपये तक की बचत जमा पर ब्याज दर में 0.50 प्रतिशत की कटौती की आज घोषणा की।

सेंट्रल बैंक आफ इंडिया सीबीआई ने 50 लाख रुपये तक की जमा पर ब्याज दर में 0.50 प्रतिशत तक की कटौती कर 3.5 प्रतिशत कर दिया। देना बैंक ने भी 25 लाख रुपये तक की जमा के लिये ब्याज दर इतनी ही कम कर 3.5 प्रतिशत कर दी।

बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि सेंट्रल बैंक आफ इंडिया ने कहा कि वह 50 लाख रुपये तक की बचत जमा पर 3.50 प्रतिशत ब्याज देगा।

जिनके खाते में 50 लाख रुपये से अधिक जमा है, उन्हें 4 प्रतिशत ब्याज मिलता रहेगा।

सेंट्रल बैंक के अनुसार नई दर कल से प्रभाव में आएगी।

देना बैंक ने कहा कि 25 लाख रुपये तक की जमा राशि वाले बचत खातों पर ब्याज दर में 0.50 फीसदी की कटौती की है। इन बचत खातों पर अब 3.5 फीसदी ब्याज मिलेगा।

बैंक ने एक बयान जारी कर बताया कि 25 लाख रुपये से अधिक की जमा राशि वाले बचत खातों पर हालांकि, चार प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता रहेगा।

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक द्वारा बचत खातों पर ब्याज दर में कटौती करने के बाद कई बैंक इस तरह का कदम उठा रहे हैं। बचत खातों पर ब्याज दर कम करने वाले बैंकों में एचडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, एक्सिस बैंक, यस बैंक और कर्नाटका बैंक शामिल हैं।

भाषा

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business