सुरक्षाकर्मियों की सुरक्षा में तैनात लंगूर मालिक की मौत
|प्रेमदेव शर्मा, मेरठ
यहां ईवीएम की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों को बंदरों से बचाने वाले लंगूर के मालिक का शव मिला है। परतापुर कताई मिल में मतगणना स्थल पर ईवीएम मशीनों को रखा गया है। लंगूर के मालिक का नग्न शव संदिग्ध परिस्थितियों में परिसर में ही मिला है। इस घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। डॉग स्क्वॉड और फोरेंसिक एक्सपर्ट को वहां बुलाया गया। मीडिया को अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई। सीडीओ बिशाख का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। इस घटना की मैजिस्ट्रेट से जांच कराई जाएगी।
पहले चरण के मतदान के बाद मिल परिसर में ईवीएम वहां रखी गई हैं। ईवीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ के जवानों को सौपी गई है। यह मिल लंबे समय से बंद थी, इसलिए वहां बदंरों ने अपना बसेरा बना लिया था। बंदरों से ईवीएम और वहां तैनात सुरक्षकमिर्यो को बचाने के लिए जिला प्रशासन ने वहां लंगूर तैनात करने का निर्णय लिया था। थाना मेडिकल कॉलेज कालियागढ़ी निवासी 40 साल के किशनलाल के पास दो लंगूर थे। डीएम के आदेश पर किशन को दोनों लंगूरों के साथ कताई मिल पर तैनात किया गया था। बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह से ही किशन लाल वहां नजर नहीं आ रहे थे। दोपहर इस बात की जानकारी अधिकारियों को दी गई। शाम को किशनलाल का शव कताई मिल परिसर में एक ड्रेनेज के अंदर पड़ा मिला। उसके शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था। इस घटना की सूचना मिलते ही सीडीओ विशाख जी, एडीएम सिटी, सीआईएसएफ के असिंटेंट कमांडर गोरख सिंह व अन्य अधिकारी मौक पर पहुंचे। शव को बाहर निकाला गया। सीडीओ विशाख जी ने बताया कि पहली नजर में लगता है कि किशनलाल छत पर चढ़ा होगा और नीचे गिरने से उसकी मौत हो गई होगी। उन्होंने कहा कि अभी मामले की जांच की जा रही है। विशाख जी ने बताया कि डीएम शहर से बाहर हैं। उनके आते ही घटना की जांच के आदेश हो जाएंगे।
उठ रहे हैं सवाल
जिला प्रशसन और पुलिस का कहना है कि पहली नजर में किशन लाल की मौत छत से गिरने के कारण हुई है। लेकिन उसका शव नग्न क्यों है? इसका जवाब किसी के पास नहीं है। ईवीएम मशीन की सुरक्षा में सीआईएसएफ के जवान तैनात है। इतनी कडी सुरक्षा के बावजूद किशनलाल के मौत के बारे में किसी को जानकारी क्यों नहीं हो पाई, इस सवाल का जवाब भी किसी के पास नही है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
UP News in Hindi, उत्तर प्रदेश समाचार, Latest UP News, Uttar Pradesh News