सीरिया में तख्तापलट से भारत को भी टेंशन? UAE के विदेश मंत्री से मुलाकात करेंगे जयशंकर
|Jaishankar UAE minister meet विदेश मंत्री एस जयशंकर आज यूएई के समकक्ष अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान अहम बैठक करने जा रहे हैं। बैठक में भारत और यूएई के बीच पहले से मजबूत रणनीतिक साझेदारी को और बेहतर बनाने के साथ सीरिया में तख्तापलट पर भी चर्चा होगी। जयशंकर और शेख अल नाहयान दोनों देशों में व्यापार निवेश सांस्कृतिक और वैज्ञानिक संबंध बढ़ाने पर भी बातचीत करेंगे।