सीरिया में आईएस की बमबारी में मृतकों की संख्या 154 पहुंची

बेरुत
सीरिया में सिलसिलेवार बमबारी, जिसकी जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट समूह ने ली है, में मृतकों की संख्या बढ़ कर 154 हो गई है। सीरियन आब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि भूमध्यसागर से लगे तटीय शहर जाबेले और टारटस में मंगलवार हुए हमले में 300 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं जिनमें से कुछ की हालत नाजुक है। मारे गए लोगों में ज्यादातर नागरिक हैं जिनमें आठ बच्चे हैं।

आईएस ने एक बयान में हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि सीरियाई शासन और उसके रूसी सहयोगी के हमलों के जवाब में ये हमले किए गए हैं। इसने कहीं अधिक विध्वंसकारी और जोरदार हमलों की धमकी दी है। सीरिया के विदेश मंत्रालय ने कतर, सउदी अरब और तुर्की में नफरत और अतिवाद के शासनों को जिम्मेदार ठहराया है।

ये देश सीरिया में बशर अल असद को अपदस्थ करने के विद्रोहियों की लड़ाई के समर्थक हैं। साल 2011 में संघर्ष शुरू होने के बाद से 2,70,000 से अधिक लोग मारे गए हैं। लाखों लोग विस्थापित हुए हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

पड़ोसी देश और एशिया की खबरें, एशिया समाचार, चीन, दुबई, नेपाल, श्रीलंका की खबरें Asia Latest News, Hindi News