सीएम से मिलने लखनऊ पहुंचे राहुल के परिजन

कपिल शर्मा, ग्रेटर नोएडा

बिसाहड़ा कांड के बाद 29 सितंबर की सुबह एनटीपीसी तिराहे पर गोली लगने से घायल हुए राहुल के परिजनों को सीएम ने मिलने के लिए लखनऊ बुलाया है। एसपी नेता नवीन भाटी शुक्रवार देर शाम परिजनों को साथ लेकर फ्लाइट से लखनऊ पहुंच चुके हैं। सीएम अखिलेश यादव आज सुबह अपने आवास पर राहुल के परिजनों से मुलाकात करेंगे। राहुल के परिजनों से सीएम की इस मुलाकात के पीछे भी तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

बताते चलें कि 28 सितंबर को बिसाहड़ा में हुई घटना के बाद 6 युवकों की अरेस्टिंग के खिलाफ 29 सितंबर की सुबह एनटीपीसी तिराहे पर आसपास के गांवों के लोग एकत्र हुए थे। जिसमें आक्रोशित ग्रामीणों व पुलिस के बीच काफी रस्सा कशी के बाद पथराव व फायरिंग हुई थी। इसमें ऊंचा अमीरपुर निवासी राहुल यादव गोली लगने से घायल हो गया था। वह घटना के दौरान साइकिल से ड्यूटी के लिए एनटीपीसी जा रहा था। घटना के बाद सीएम अखिलेश यादव ने मृतक इखलाक के परिजनों को लखनऊ बुलाकर उनसे मुलाकात कर आर्थिक सहायता की घोषणा कर उनका दुख बांटने का प्रयास किया था, लेकिन गोली लगने से घायल हुए मजदूर राहुल यादव के परिजनों से उन्होंने मुलाकात नहीं की थी। जिसे लेकर विभिन्न सवाल खडे किए जा रहे थे। ऐसे में सीएम ने राहुल के परिजनों को मिलने के लिए लखनऊ बुलाया है। जिसके चलते एसपी के नेता नवीन भाटी शुक्रवार देर शाम को राहुल के पिता राजेंद्र सिंह, माता प्रेमवती व भाई को फ्लाइट से अपने साथ लेकर लखनऊ पहुंचे हैं। इस संबंध में नवीन भाटी ने बताया कि वह सीएम के आदेश पर राहुल के परिजनों को साथ लेकर लखनऊ पहुंचे हैं। जहां शनिवार सुबह 9 बजे सीएम आवास पर उनकी मुलाकात अखिलेश यादव जी से होगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times