सिर्फ भारत को \’बाहरी खतरा\’ मानती है PAK मिलिट्री, हमारे आर्म्स खरीद से है परेशान

इस्लामाबाद. पाकिस्तान की मिलिट्री केवल भारत को 'बाहरी खतरा' मानती है। पार्लियामेंट्री कमेटी के सामने पाकिस्तान की मिलिट्री ने भारत को लेकर कुछ इस तरह के स्टेटमेंट दिए हैं। दोनों देशों के बीच एनएसए लेवल की बातचीत सस्पेंड होने के बाद हालातों पर चर्चा के दौरान यह कहा गया। पाकिस्तान की मिलिट्री लगातार भारत की हथियारों की खरीददारी से भी परेशान नजर आ रही है।   क्यों परेशान है पाकिस्तान? भारत ने पिछले कुछ सालों में 631700 करोड़ रुपए (100 बिलियन USD) के हथियार खरीदे हैं। अखबार डॉन की खबर के मुताबिक, भारत ने 80 फीसदी हथियार पाकिस्तान को टारगेट के लिए खरीदे हैं। मिलिट्री का कहना है कि इंडियन आर्मी 'खरीददारी की होड़' में ऐसा कर रही है। बता दें कि भारत आर्म्स इम्पोर्ट में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है। पिछले दशक में भारत ने मिलिट्री पर खर्च की राशि को भी दोगुना कर दिया है। इस साल भारत ने डिफेंस बजट 253122 करोड़ रुपए (40.07 बिलियन USD) रखा है।    बातचीत सस्पेंड होने के बाद मीटिंग एनएसए लेवल की मीटिंग सस्पेंड होने के बाद पाकिस्तान लगातार हलातों पर नजर रख रहा है।…

bhaskar