सास की विरासत!

बात निकलती है, तो दूर तलक जाती है। नेशनल हेराल्ड मामले में जब हाई कोर्ट का फैसला आया, तो श्रीमती सोनिया गांधी को पुराने लोग याद आ गए। आर.के. धवन जैसे इंदिरा गांधी के पुराने वफादारों को बुलवाया गया। धवन की यह राजनीतिक सलाह मान ली गई कि अदालत में पेश हुआ जाए, जैसे इंदिरा गांधी हुई थीं। धवन ने यह भी सलाह दी है कि आप जमानत की भी मांग न करें। देखते हैं, क्या होता है।   ऊपर वाला सब देख रहा है  एक वरिष्ठ विधि अधिकारी को पीएमओ की नाराजगी जता दी गई है। उनको ताकीद किया गया है कि कारपोरेट घरानों के मामले आपको आपकी राय जानने के लिए भेजे जाते हैं, आपका उनसे ज्यादा मिलना-जुलना उचित नहीं है।    पीएमओ में बदलाव  पीएमओ में निचले स्तर के कर्मचारियों को बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह काम 31 दिसम्बर तक पूरा कर लिया जाएगा। संबंधित पदों के लिए विभिन्न मंत्रालयों में इंटरव्यू चल रहे हैं।    नहीं हुआ एम्पैनलमेंट  1985 के कर्नाटक बैच के आईएएस अधिकारी महेन्द्र जैन केन्द्र सरकार में एडीशनल सेक्रेटरी स्तर पर एम्पैनलमेंट के विचारार्थ दायरे में थे। रिव्यू में भी…

bhaskar