सांप्रदायिकता के खिलाफ कड़ा कानून बनाएगा श्रीलंका

कोलंबो

श्रीलंका की नई सरकार ने देश की दंड संहिता में संशोधन करके उन लोगों के लिए कड़े प्रावधान शामिल करने का निर्णय किया है जो साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए घृणापूर्ण भाषण देते हैं।

कैबिनेट प्रवक्ता रंजीत सेनारत्ने ने कहा कि घृणापूर्ण भाषण रोकने के लिए दंड संहिता में संशोधन करके उसमें प्रावधान किये जाएंगे। कैबिनेट ने एक प्रस्ताव को मंजूरी दी है जिसमें कानूनी विशेषज्ञों को जरूरी कानून लाने को कहा गया है।

उन्होंने गत वर्ष जून में मुस्लिम विरोधी दंगों का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए कहा, ‘हाल में ऐसे भाषण हुए हैं, जिसने धार्मिक अतिवाद को बढ़ावा दिया है।’

उन्होंने कहा कि यह काम नई सरकार के 100 दिन के भीतर किया जाएगा और हम प्रस्ताव को संसद में जल्द से जल्द लाने की उम्मीद करते हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times