सहवाग के लिए यह था सबसे यादगार लम्हा

नई दिल्ली

मुल्तान के सुल्तान वीरेंद्र सहवाग रिटायर हो गए हैं। अब वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट या आईपीएल में कभी नजर नहीं आएंगे। सहवाग का करियर महान रहा है जिसमें उन्होंने ऐसे-ऐसे मुकाम हासिल किए हैं कि बहुत सारे क्रिकेटर्स दांतों तले उंगलियां दबाते हैं। लेकिन सहवाग के लिए सबसे बड़ा मकाम, सबसे यादगार लम्हा कौन सा था?

रिटायरमेंट के ऐलान के बाद एक इंटरव्यू में सहवाग ने इस सवाल का जवाब दिया। उन्होंने कहा, मेरे क्रिकेट करियर का सबसे यादगार लम्हा था जब मैं पहली बार टेस्ट खेला था। इससे पहले मुझे कहा जाता था कि मैं वनडे का खिलाड़ी हूं। इसलिए टेस्ट मैच खेलते वक्त मेरे ऊपर दबाव था। मैं लकी था कि अपने पहले ही टेस्ट मैच में मैंने शतक बनाया। सब तरफ से तारीफ मिली। उसके बाद टेस्ट मैच खेलना शुरू कर दिया।’

सहवाग का यह मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ था। 3 नवंबर 2001 को शुरू हुए इस मैच की पहली पारी में वीरू ने 105 रन की पारी खेली थी। हालांकि भारत यह मैच 9 विकेट से हार गया था।

लेकिन सहवाग इस मैच को आज भी दिल से लगाए हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘मैंने उस मैच में शतक बनाया था। मैं उस मैच के लिए जाना जाऊंगा। वह मेरे लिए सबसे यादगार लम्हा है।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times