सर्दियों में शाम का वक्त ही शेविंग के लिए सही, ऐसे ही और TIPS

यूटिलिटी डेस्क। सर्दियों में कम टेम्परेचर के चलते दाढ़ी के बालों का टेक्स्चर चेंज होता रहता है। स्किन रूखी हो जाती है और बालों की ग्रोथ भी कम हो जाती है। भोपाल के डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. अपूर्व जैन के अनुसार, इसी वजह है कि शेव करना थोड़ा पेनफुल होता है। इस मौसम में स्किन का मॉइश्चर भी कम हो जाता है इसलिए शेविंग करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, ताकि पेन और स्किन इरिटेशन से बचा जा सके। dainikbhaskar.com आपको बताने जा रहा है कुछ ऐसे ही यूजफूल टिप्स।   जल्दबाजी में न करें शेव और खास सोप का करें इस्तेमाल, ऐसे ही टिप्स आगे की स्लाइड्स में…

bhaskar