सर्जरी कराकर लड़के से बन गई लड़की, जीता ब्यूटी क्वीन का टाइटल

पटाया. थाईलैंड में ट्रांसजेंडर्स वुमन्स के लिए मशहूर ब्यूटी कॉन्टेस्ट मिस इंटरनेशनल क्वीन हुआ। पटाया में हुए इस इवेंट में थाईलैंड की जिरातछाया सिरिमोन्गकोलॉनाविन ने टाइटल जीता। ये कॉन्टेस्ट नवंबर में होना था, लेकिन अक्टूबर में यहां के राजा की मौत के चलते इसे टाल दिया गया था। डेंटल डॉक्टर की जगह बन गईं मॉडल…   – मिस इंटरनेशनल क्वीन कॉन्टेस्ट 2004 में शुरू हुआ और तब से हर साल पटाया सीटी में ऑर्गेनाइज कराया जाता है।  – कॉन्टेस्ट की विनर जिरातछाया पुरुष के तौर पर पैदा हुईं थीं। उन्होंने जेंडर चेंज सर्जरी कराई है। – वो डेंटल हेल्थ की स्टूडेंट थी, लेकिन अब वो मॉडल और फैशन डिजाइनर के तौर पर काम कर रही हैं।  – उनके साथ कॉन्टेस्ट में कुल 27 कंटेस्टेन्ट शामिल हुए, जिनमें से ब्राजील की नथाली दूसरे और वेनेजुएला की एंड्रिया तीसरे नंबर पर रहीं।  – कॉन्टेस्ट में आने वाली कंटेस्टेन्ट फिलीपीन्स, वेनेजुएला, ब्राजील, साउथ कोरिया, जापान, मेक्सिको और यूएस समेत कई देशों से थीं। आगे की स्लाइड्स में देखें फोटोज…

bhaskar