सरलीकृत आयकर रिटर्न फार्म अगले सप्ताह तक

भाषा, नई दिल्ली:

वित्त मंत्रालय अगले सप्ताह तक सरलीकृत आयकर रिटर्न (आईटीआर) फार्म जारी करेगा। यह फार्म उस विवादास्पद आयकर फार्म की जगह लेगा जिस पर अभी रोक है। एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने कहा ‘हम सप्ताह भर में नया सरलीकृत आईटीआर फार्म अधिसूचित करेंगे।’ मंत्रालय ने पहले जारी फार्म पर उद्योग, कर निर्धारितियों और सासंदों की तरफ से जटिल खुलासा अनिवार्यताओं पर आपत्ति किए जाने के बाद रोक लगा दी थी। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि आईटीआर में तीन-चार चीजें जोड़ी गई हैं। जेटली ने कहा ‘कराधान के मामले में सरकार और मेरी स्थति बेहद साफ है और वह है सरलीकरण। इससे पहले साढ़े 12 पन्ने थे। मेरे हिसाब से साढ़े 12 पन्ने बहुत हैं, मैंने फोन कर आईटीआर फार्म को रोकने के लिए कहा।’ पिछले महीने आईटीआर फार्म जब अधिसूचित हुआ था तो मंत्री वाशिंग्टन में थे। जेटली ने सरलीकरण को अच्छी पहल करार दिया। वेतनभोगियों और जिनकी व्यापार-पेशेवर आय नहीं है, उनके लिए 31 जुलाई तक आईटीआर-1 या आईटीआर-2 में फाइल रिटर्न करना जरूरी है। चालू वित्त वर्ष के लिए अधिसूचित आईटीआर फार्म में बैंक खातों और विदेशी दौरों की सूचना मांगी गई है। इसमें बैंक खाते, आईएफएससी कोर्ड, संयुक्त खाता धारकों के नाम एवं विदेशी दौरों का ब्योरा मांगा गया है, जिनमें वे दौरे भी शामिल थे जिसका भुगतान कंपनी ने किया हो।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times