सरकार की पोल खोलता है जुर्माना: BJP
|नई दिल्ली
प्रदेश BJP अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा डेंगू एवं चिकनगुनिया मामले की सुनवाई के दौरान केजरीवाल सरकार पर लगाया गया 25,000 रुपये का जुर्माना सरकार की झूठों की पोल खोलता है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 15 दिनों से दिल्ली सरकार लगातार कह रही थी कि वह डेंगू एवं चिकनगुनिया राहत पर काम कर रहे हैं पर कुछ अधिकारी एवं नगर निगम सहयोग नहीं करे।
प्रदेश BJP अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा डेंगू एवं चिकनगुनिया मामले की सुनवाई के दौरान केजरीवाल सरकार पर लगाया गया 25,000 रुपये का जुर्माना सरकार की झूठों की पोल खोलता है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 15 दिनों से दिल्ली सरकार लगातार कह रही थी कि वह डेंगू एवं चिकनगुनिया राहत पर काम कर रहे हैं पर कुछ अधिकारी एवं नगर निगम सहयोग नहीं करे।
कोर्ट ने अधिकारियों के नाम बताने के लिए कहा था, लेकिन सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सरकार ने कोई शपथ पत्र दाखिल नहीं किया जो स्पष्ट दर्शाता है कि केजरीवाल सरकार न्यायालय को भी बयानबाजी कर उसी तरीके से गुमराह करना चाहती थी, जिसके द्वारा वह आम नागरिकों को गुमराह करने का प्रयास करती है।
उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार जनता के प्रति असंवेदनशील है और आगामी निगम चुनाव में इसकी राजनीतिक कीमत चुकाएगी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।