सफल रही मेलानिया ट्रंप की किडनी की सर्जरी

वॉशिंगटन
अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप की किडनी की सफल सर्जरी हुई। वह फिलहाल हॉस्पिटल में ही बेड रेस्ट पर हैं। न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, मेलानिया की सोमवार को बेथेस्डा के वाल्टर रीड नैशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर में सर्जरी हुई थी। मेलानिया के कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ‘मेलानिया ट्रंप की किडनी संबंधी दिक्कतों की वजह से उनकी सर्जरी हुई थी। इस हफ्ते उन्हें अस्पताल में ही रहना पड़ सकता है।’

फर्स्ट लेडी मेलानिया की प्रवक्ता ने उनसे जुड़ी ज्यादा जानकारी देने से फिलहाल मना कर दिया है। उन्होंने बस इतना बताया कि वह ठीक हैं।

मेलानिया की सफल सर्जरी के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप भी उनसे मिलने हॉस्पिटल गए थे। इस बात की जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा था, ‘फर्स्ट लेडी को देखने वाल्टर रीड मेडिकल सेंटर जा रहा हूं। ऑपरेशन सफल रहा, उनके लिए प्रार्थना करनेवाले सभी लोगों का धन्यवाद।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें