सदन की कार्य सूची फाड़ी, विधानसभा से बाहर किए गए कपिल मिश्रा
|नई दिल्ली
आप के बागी विधायक कपिल मिश्रा को हंगामा करने पर विधानसभा से मार्शल ने बाहर कर दिया। वह रामनवमी के अवसर पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कथित कोशिश के मुद्दे पर तय बहस को न करने देने की मांग कर रहे थे। अपनी मांगों को लेकर वह अध्यक्ष की आसंदी के नजदीक पहुंचे और सदन की कार्य सूची की प्रति फाड़ दी।
आप के बागी विधायक कपिल मिश्रा को हंगामा करने पर विधानसभा से मार्शल ने बाहर कर दिया। वह रामनवमी के अवसर पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कथित कोशिश के मुद्दे पर तय बहस को न करने देने की मांग कर रहे थे। अपनी मांगों को लेकर वह अध्यक्ष की आसंदी के नजदीक पहुंचे और सदन की कार्य सूची की प्रति फाड़ दी।
कपिल को सदन से बाहर किए जाने के बाद बीजेपी के चार और विधायक विजेंदर गुप्ता, ओ.पी.शर्मा, एम.एस. सिरसा और जगदीश प्रधान भी सदन से बाहर हो गए। करवाल नगर से विधायक कपिल ने कहा कि दिल्ली में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की घटना नहीं हुई फिर इस मुद्दे पर बहस की क्या जरूरत है, लेकिन आप विधायकों ने इसकी जरूरत पर बल दिया।
कपिल के लगातार मांग करने और सदन की कार्य सूची फाड़ दिए जाने पर विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने उन्हें सदन से बाहर कर दिए जाने का आदेश दिया। अध्यक्ष ने कहा कि ऐसी घटना उनके विधानसभा क्षेत्र शहादरा में हुई है, लेकिन दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News