‘संसद में व्यवधान की बजाय सार्थक चर्चा को दें प्राथमिकता’, बजट सत्र पहले बोले उपराष्ट्रपति धनखड़
|धनखड़ ने शुक्रवार को राष्ट्रीय महिला आयोग के 33वें स्थापना दिवस पर अपने संबोधन में कहा कि देश को वास्तव में एक ऐसे विपक्ष की जरूरत है जो रचनात्मक और सहयोगी दोनों हो। उनकी यह टिप्पणी संसद का बजट सत्र शुरू होने से पहले आई है। उपराष्ट्रपति ने इस बात पर जोर दिया कि महिलाओं के सक्रिय योगदान के बिना भारत की प्रगति अधूरी है।