संयुक्त राष्ट्र में भारत का करारा जवाब, कहा- सहिष्णुता और समावेशी आचरण हमारा चरित्र; यहूदी, पारसी, तिब्बती हमने सभी को अपनाया

तिरुमूर्ति ने कहा कि भारत बहुसांस्कृतिक व्यवस्था वाला देश है। देश में यह व्यवस्था सैकड़ों सालों से कायम है। भारत उन सभी लोगों को सुरक्षित प्रश्रय देता है जो दुनिया भर में प्रताड़ित हुए और परेशान किए गए। चाहे वह यहूदी हों या पारसी हो या फिर तिब्बती।

Jagran Hindi News – news:national