श्रीलंकाई तेज गेंदबाज प्रदीप भारतीय सीरीज से बाहर

कोलंबो
श्रीलंका के तेज गेंदबाजी के अगुआ नुवान प्रदीप मांसपेशियों में खिंचाव के कारण शुक्रवार को भारत के खिलाफ वर्तमान टेस्ट सीरीज के बाकी मैचों से बाहर हो गए। इससे अब उसे दूसरा टेस्ट मैच मध्यम गति के केवल एक गेंदबाज के साथ खेलना होगा। गॉल में पहले टेस्ट मैच में छह विकेट लेने वाले प्रदीप ने गुरुवार को दूसरी नई गेंद से केवल चार गेंदें की और दूसरे दिन वह मैदान पर नहीं उतरे। उनके बाहर होने के मतलब है कि श्रीलंका के पास इस मैच के लिये अब केवल मध्यम गति का एक गेंदबाज दिमुथ करुणारत्ने ही बचा है।

देखें: कोलंबो टेस्ट के दूसरे दिन की झलकियां

प्रदीप लगभग दो महीने तक बाहर रह सकते हैं। करुणारत्ने ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘नुवान प्रदीप एक या दो महीने तक नहीं खेल पाएंगे।’ प्रदीप के बाहर होने के कारण करुणारत्ने को दूसरी पारी में मध्यम गति के गेंदबाज की भूमिका निभानी पड़ेगी। उन्होंने आज 31 रन देकर एक विकेट लिया।

उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने करियर की शुरुआत बल्लेबाज नहीं बल्कि गेंदबाज के रूप में की थी इसलिए मैं गेंदबाजी कर सकता हूं। कई गेंदबाज हैं जो 130 से 135 किमी से भी अधिक रफ्तार से तेज गेंदबाजी कर सकते हैं।’

देखें: रविचंद्रन अश्विन ने बनाया नया रेकॉर्ड

करुणारत्ने ने कहा, ‘हम केवल एक तेज गेंदबाज के साथ खेल रहे हैं और जब मुझे नई गेंद से कुछ ओवर करने के लिए कहा गया तो मैंने कहा कि मैं ऐसा कर सकता हूं इसलिए मैंने चामिंडा वास के साथ भी कुछ ओवर करके अभ्यास किया।’ प्रदीप ने पहले दिन 17 ओवर किये। वह मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान छोडकर चले गये थे और आज इसकी पुष्टि की गयी कि वह इस टेस्ट मैच में आगे गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे लेकिन बल्लेबाजी करेंगे।

श्रीलंका पहले ही चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रहा है। ऑलराउंडर असेला गुणरत्ने पहले ही अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण तीन मैचों की सीरीज से बाहर हो चुके हैं। कप्तान दिनेश चंडीमल भी निमोनिया होने के कारण पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे जिसमें भारत ने 304 रन से जीत दर्ज की थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

क्रिकेट समाचार, India vs England Cricket News in Hindi, Latest Cricket News – Navbharat Times