श्रीजेश 5 महीने के लिए बाहर, एशिया कप में नहीं खेलेंगे

नई दिल्ली
भारत के नंबर 1 गोलकीपर पी. आर. श्रीजेश घुटने के ऑपरेशन के बाद लगभग 5 महीने तक खेल से बाहर रहेंगे। इसका मतलब है कि वह इस साल अक्टूबर में ढाका में होने वाले एशिया कप में नहीं खेल पाएंगे। श्रीजेश की लंदन में हाल में समाप्त हुई विश्व लीग सेमीफाइनल में बड़ी कमी खली। उनके दाएं घुटने का इस महीने के शुरू में मुंबई में ऑपरेशन किया गया। वह इस साल अप्रैल मई में सुल्तान अजलन शाह कप के दौरान चोटिल हो गए थे।

हॉकी इंडिया के हाई परफॉर्मेंस निदेशक डेविड जॉन के अनुसार श्रीजेश को पूर्ण फिटनेस हासिल करके वापसी करने में कम से कम 5 महीने का समय लग जाएगा, जिसका मतलब है कि वह भुवनेश्वर में दिसंबर में होने वाले हॉकी विश्व लीग फाइनल में खेल सकते हैं। जॉन ने कहा, ‘हमें श्रीजेश की बहुत कमी खल रही है। विकास दहिया और आकाश चिकते अभी युवा हैं और वे दुनिया के शीर्ष गोलकीपरों की बराबरी के नहीं हैं। हमें अगले 6 महीनों में गोलकीपरों की अगली पंक्ति तैयार करनी होगी।’

उन्होंने कहा, ‘श्रीजेश का 10 दिन पहले मुंबई में डॉ. अनंत जोशी ने ऑपरेशन किया और उन्हें पूरी फिटनेस हासिल करने में कम से कम 5 से 6 महीने लग जाएंगे।’ जॉन ने कहा, ‘श्रीजेश की निश्चिततौर पर एशिया कप में कमी खलेगी, लेकिन हम दिसंबर में होने वाले हॉकी वर्ल्ड लीग से पहले उन्हें पूरी तरह फिट करने के लिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे। लेकिन इससे हमें अपने रिजर्व गोलकीपर तैयार करने का भी मौका मिलेगा।’

हाई परफोर्मेंस निदेशक होने के नाते जॉन ने लंदन में एचडब्ल्यूएल सेमीफाइनल में भारत के लचर प्रदर्शन का भी मूल्यांकन किया। उन्होंने कहा, ‘हमें अपने रक्षण पर काम करने पर की जरुरत है। हमें कुछ तेजर्तार रक्षकों को तैयार करना होगा क्योंकि लंदन में तेजी के अभाव में मलयेशिया और कनाडा ने जवाबी हमले करके हमारे खिलाफ गोल किए। हमें मौकों का लाभ उठाने में भी बेहतर होना होगा। पूरे टूर्नमेंट में हमने कई मौके बनाए। हमने कई बार विरोधी टीम के सकर्लि में सेंध लगाई। हमें गोल करने में अधिक प्रभावी बनने की जरुरत है।’

रक्षापंक्ति में तेजर्तार खिलाड़ियों की बात करके जॉन ने एक तरह से वी. आर. रघुनाथ का अंतरराष्ट्रीय करियर समाप्त होने के संकेत दे दिए। उन्होंने कहा, ‘रघु तेज दौड़ने वाला खिलाड़ी नहीं और जैसा मैने कहा रक्षापंक्ति में तेजी से दौड़ लगाने वाले खिलाड़ियों का नहीं होना हमारी सबसे बड़ी समस्या है। हमने संभावित खिलाड़ियों की पिछली कोर सूची में रघु को नहीं रखा था। नई सूची सीनियर नेशनल्स के बाद जल्द ही जारी की जाएगी। अभी हालांकि रुपिंदर पाल सिंह और हरमनप्रीत सिंह दोनों ही अच्छा काम कर रहे हैं।’

जॉन ने कहा कि किसी भी अन्य टूर्नमेंट की तरह टीम के प्रदर्शन पर समीक्षा बैठक अगले सप्ताह होगी और मुख्य कोच रोलैंड ओल्टमैन्स सहित अन्य कोच को भी कुछ कड़े सवालों के जवाब देने होंगे। उन्होंने कहा, ‘कोच की रिपोर्ट मिलने के बाद हम अगले सप्ताह समीक्षा बैठक करेंगे। हर टूर्नमेंट के बाद इस तरह की बैठक होती है, लेकिन इस बार निश्चित तौर पर कुछ कड़े सवाल पूछे जाएंगे।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Hockey News in Hindi, हॉकी खेल समाचार, Hockey News Update