शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन गिरावट, बैंकों के शेयर और टूटे

मुंबई, तीन अगस्त भाषा मौद्रिक नीति के रुख को लेकर चिंता के बीच शेयर बाजारों में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट आई। बैंकिंग, रीयल्टी और धातु कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स 239 अंक टूट गया।

रिजर्व बैंक ने कल रेपो दर को चौथाई प्रतिशत घटाकर छह प्रतिशत किया था। केंद्रीय बैंक का कहना है कि भविष्य की कार्वाई आर्थकि आंकड़ों पर निर्भर करेगी।

मौद्रिक समीक्षा निवेशकों में उत्साह का संचार करने में विफल रही है। इससे ब्याज दर की दृष्टि से संवेदनशील बैंकिंग, रीयल्टी और वाहन कंपनियों के शेयरों में गिरावट का सिलसिला बना रहा।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 238.86 अंक या 0.74 प्रतिशत के नुकसान से 32,237.88 अंक पर आ गया। इसने 32,194.58 अंक का निचला स्तर भी छुआ। कल सेंसेक्स 98.43 अंक टूटा था।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 67.85 अंक या 0.67 प्रतिशत के नुकसान से 10,013.65 अंक पर बंद हुआ। इसने कारोबार के दौरान 9,998.25 अंक का निचला स्तर छुआ।

ल्यूपिन के शेयर में सबसे अधिक 3.80 प्रतिशत की गिरावट आई। कोल इंडिया का शेयर 3.36 प्रतिशत टूटा।

एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी नुकसान में रहे। सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक का शेयर 5.98 प्रतिशत टूट गया, जबकि केनरा बैंक में 3.27 प्रतिशत और भारतीय स्टेट बैंक में 2.24 प्रतिशत का नुकसान रहा।

डॉलर के मुकाबले रुपया आज दो साल के उच्चस्तर को छू गया। इससे भी बाजार की धारणा को बल नहीं मिल सका।

एक मासिक सर्वेक्षण के अनुसार जुलाई में सेवाओं के पीएमआई के आंकड़े माल एवं सेवा कर :जीएसटी: के क््िरुयान्वयन के बाद चार साल के निचले स्तर पर आ गए। इससे भी निवेशकों में बेचैनी रहीं

जुलाई में निक्की इंडिया सर्वसिेज खरीद प्रबंधक सूचकांक :पीएमआई: 45.9 प्रतिशत पर आ गया। यह इसका सितंबर, 2013 के बाद का निचला स्तर है। जून में यह आठ महीने के उच्चस्तर 53.1 पर था।

जियोजित फाइनेंशियल सर्वसिेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, मौद्रिक समीक्षा से निराश ब्याज दर आधारित शेयरों पर दबाव रहा। यदि केंद्रीय बैंक ने अपने रुख को तटस्थ से नरम किया होता तो इसका प्रभाव न्यूनतम रहता।

इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने कल शुद्ध रूप से 473.72 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 232.95 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर आज 1.38 प्रतिशत चढ़ गया। भारती एयरटेल में 2.01 प्रतिशत तथा बजाज आटो में 1.14 प्रतिशत का लाभ रहा। एशियाई बाजारों में गिरावट का रुख रहा। शुरुआती कारोबार में ज्यादातर यूरोपीय बाजार भी नीचे चल रहे थे।

भाषा अजय

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business