शीला के भ्रष्टाचार पर केजरीवाल चुप क्यों? : बीजेपी

विशेष संवाददाता, नई दिल्ली

बीजेपी ने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल सरकार दागी अफसरों को राजनीतिक संरक्षण देने के लिए एंटी करप्शन ब्रांच का कंट्रोल अपने हाथ में लेना चाहती है। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि शीला सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने की बात करने वाले केजरीवाल अब मौन हैं। वह शीला के भ्रष्टाचार के खिलाफ 360 पेजों की शिकायत फाइल करने की बात करते थे, लेकिन अब कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। उपाध्याय ने मांग की है कि दिल्ली सरकार ऐसे अफसरों की पहचान करे जो शीला सरकार के समय में घोटालों से जुड़े थे और अभी भी दिल्ली सरकार में काम कर रहे हैं। उन्हें तुरंत हटाया जाय और उनके खिलाफ जांच की जाए। उपाध्याय ने आरोप लगाया कि सीएनजी घोटाले में सीएम के सेक्रेट्री राजेंद्र कुमार आरोपी थे, लेकिन जांच को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के एक अफसर चेतन बी सांघी पर भी एसीबी ने मुकदमा दर्ज किया गया है। वह शीला सरकार के समय में डीएसआईआईडीसी के अध्यक्ष थे। उपाध्याय ने उन्हें पद से हटाने की भी मांग की ताकि जांच प्रभावित न हो।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi