शाहरुख ने फिल्म दिलवाले की रिलीज से पहले इन्टॉलरेंस के मुद्दे पर मांगी माफी

एंटरटेनमेंट डेस्क. अपनी नई फिल्म ‘दिलवाले’ की रिलीज से पहले एक्टर शाहरुख खान ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए इन्टॉलरेंस के मुद्दे पर दिए गए बयान को लेकर माफी मांगी है। बता दें कि इसी साल नवंबर में अपने 50वें बर्थडे के मौके पर मीडिया से बात करते हुए कहा था कि देश में इन्टॉलरेंस बढ़ रहा है।    करीब 125 करोड़ रुपए के बजट से बनी फिल्म दिलवाले 18 दिसंबर को रिलीज हो रही है।    शाहरुख ने क्या कहा? -मैंने कभी ये नहीं बोला कि देश में इन्टॉलरेंस बढ़ रहा है। मेरे इस बयान का गलत मतलब निकाला गया था। -अगर किसी को इस बात से दुख पहुंचा हो, तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं।   पहले क्या कहा था? -दो नवबंर को अपने 50वें बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान शाहरुख खान ने मीडिया से बातचीत करते हुए देश के माहौल को लेकर चिंता जाहिर की थी। -देश में इन्टॉलरेंस बढ़ रहा है। अगर मुझे कहा जाता है कि तो एक सिम्बॉलिक गेस्चर के तहत मैं भी अवॉर्ड लौटा सकता हूं। देश में तेजी से कट्टरता बढ़ी है।  -उनके इस बयान के बाद काफी बवाल हुआ था।   शाहरुख ने और क्या कहा था? -टीवी चैनल से बात करते…

bhaskar