शासन का खौफ : संडे को भी जीडीए पहुंचे अफसर

वरिष्ठ संवाददाता, गाजियाबाद

जीडीए में सोमवार से कैग की टीम ऑडिट करेगी। वहीं, 12 अप्रैल से आवास राज्यमंत्री सुरेश पासी अवैध कंस्ट्रक्शन पर जीडीए के अधिकारियों की क्लास लगा सकते हैं। इस संबंध में राज्यमंत्री के निजी सचिव प्यारेलाल ने जीडीए के अधिकारियों को पत्र भी भेज दिया है, जिसके चलते रविवार को भी अथॉरिटी में जीडीए अफसर मौजूद रहे और मीटिंग की तैयारी करते रहे।

बताया रहा है कि गाजियाबाद में हो रहे अवैध निर्माण पर शासन का पूरा फोकस है। इसके चलते अधिकारियों के फैसलों की समीक्षा की जाएगी। साथ ही, देखा जाएगा कि नियम के अनुसार काम किया गया है या नहीं। ऐसा न होने पर जीडीए अफसर लपेटे में आ सकते हैं। 12 अप्रैल को होने वाली आवास राज्यमंत्री की मीटिंग के चलते रविवार को छुट्टी होने के बावजूद कई अधिकारी और कर्मचारी काम करने पहुंचे थे। जीडीए सचिव रवींद्र गोडबोले ने बताया कि कर्मचारी और अधिकारी 12 अप्रैल की मीटिंग के चलते आए होंगे, लेकिन किसी को आदेश के तहत नहीं बुलाया गया था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

UP News in Hindi, उत्तर प्रदेश समाचार, Latest UP News, Uttar Pradesh News